अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ तस्करी कर रहे 14 लाख के अवैध शराब के साथ 4 आरोपी पकड़ाये, 2 वाहन भी जप्त

Advertisements
Advertisements

आबकारी विभाग राजनांदगाँव की कार्यवाही मध्यप्रदेश निर्मित 50 पेटी मदिरा एवं 2 वाहन ज़प्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनन्दगाँव

सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं सहायक आयुक्त आबकारी ज़िला राजनांदगाँव नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  गस्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर समयाभाव तथा माल की अफरा तफरी की आशंका में बिना सर्च वारंट प्राप्त लिए मय आबकारी विभाग राजनांदगांव दिनांक 18/06/2022 को ग्राम सुरगी पुल के पास नाका लगाकर वाहन की तलाशी लेने पर

1.)आरोपियों 1. गेमेन्द्र कुमार हिरवानी पिता – कमल किशोर हिरवानी , उम्र – 25 वर्ष,निवासी – सुपेला भिलाई,थाना- सुपेला भिलाई ,जिला- दुर्ग 2 ) . छविकांत पाल पिता- राजेश पाल उम्र – 20 वर्ष जाति – गड़रिया साकिन – सुपेला भिलाई थाना – सुपेला भिलाई, जिला – दुर्ग के आधिपत्य वाहन बोलेरो रजिस्ट्रेशन क्रमांक CG -08 -AJ-5457 की तलाशी लेने पर 30 गत्ते के कार्टुन में रखे प्रत्येक में 50-50 नग पाव कुल 1500 पाव जिसमें विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा प्रत्येक पाव में180-180 mL कुल मात्रा =270 BL एवं दूसरे प्रकरण में

2 ) . आरोपियों1). ईश्वर साहू पिता स्व. नंदराम साहू, उम्र 27वर्ष ‘ जाति- तेली सा.-वार्ड नंबर 12 सुपेला भिलाई थाना – सुपेला भिलाई जिला – दुर्ग 2.) हैदर अली पिता – बाबुद्दीन खान उम्र-29 वर्ष जाति – मुसलमान सा . – भरदाकला थाना – अर्जुन्दा, जिला – बालोद के आधिपत्य चारपहिया वाहन हुण्डई वर्ना कार रजि.क्रं.CG-08-K-2376 से 20 पेटी प्रत्येक में 50-50 नग पाव कुल=1000 नग पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की केवल मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 180 बल्क लीटर बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अन्य राज्य की मदिरा का परिवहन करना छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),36,59 (क) का  दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया|

कार्यवाही दौरान निरूपमा लोन्हारे सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त राजनांदगांव(ब),यीवरेश कुमार आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त – खैरागढ़ मुख्य आरक्षक दीपक गुप्ता आबकारी आरक्षक राकेश दुबे, संतोष अहिरवार, आर्यन ठाकुर उपस्थित रहे सभी की भूमिका उल्लेखनीय रही।

( बाजारमुल्य कुल 14 लाख )

1. कायम प्रकरण – 02

2.जप्त मदिरा – 450 बल्क लीटर मध्यप्रदेश राज्य निर्मित विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की 50 पेटी)

3.गिरफ्तार आरोपी – 04

4. गैर जमानती प्रकरण -02 धारा 34(2),36,59(क)

5. जप्त वाहन – 02 ( 02चारपहिया वाहन)

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!