चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आकस्मिक निधि के रिक्त पदों पर समायोजन की मांग को लेकर जशपुर विधायक कों सौंपा ज्ञापन

September 28, 2021 Off By Samdarshi News

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज ब्यूरो

जशपुर. आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा जशपुर के अध्यक्ष रामधन साय के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर जशपुर विधायक विनय भगत को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन की प्रतिलिपि संघ के प्रांताध्यक्ष एवं संभागाध्यक्ष को भी प्रेषित की गई है। पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से सहायक आयुक्त आजाक कल्याण विभाग कों भी अपनी मांगों से अवगत कराया जा चुका है। मांगें पूरी न होने के कारण संघ द्वारा स्थानीय विधायक को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत कराते हुए मांग पूरी कराने की मांग की गई है।

दिये गये ज्ञापन में विभागीय छात्रावास आश्रमों में पदस्थ कलेक्टर दर पर कार्यरत चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को आकस्मिक निधि के रिक्त पदों पर समायोजित करनें की मांग की गई है। ज्ञापन में शासन द्वारा पूर्व में दिये गये आदेशों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस विषय में कार्यवाही न किये जाने से कार्यरत कर्मचारियों को गंभीर आर्थिक क्षति पहूंच रही है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नवीन पद संरचना के अनुसार कार्यभारित स्थापना पद में संविलियन करते हुए नियमित वेतनमान का लाभ दिये जाने की मांग की गई है।