पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना व चौकी के प्रधान आरक्षक लेखकों एवं आरक्षक रीडरों की ली गई मीटिंग : गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश की सूची तैयार करने एवं जमीन संबंधी विवाद जैसे प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना क्षेत्र के ऐसे बदमाश जो शारीरिक मारपीट, लड़ाई झगड़ा, दहशतगर्दी, रंगदरी एवं आम जगहों में भय एवं आतंक का वातावरण निर्मित करते है जिनके विरूद्ध थाना चौकी में शिकायत करने में आमजन डरते है ऐसे सक्रिय बदमाश व्यक्तियों के विरूद्ध गुण्डा बदमाश की सूचीबद्ध करने तथा संपत्ति संबंधी अपराध में कई बार चालान हुये सक्रिय व्यक्ति के विरूद्ध खुली निगरानी में नवीन हिस्ट्रीशीट तैयार करने एवं वृद्ध हिस्ट्रीशीटर जो 10-15 वर्षो से आपराधिक जीवन छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ा हो ऐसे व्यक्तियों को निगरानी बदमाश की सूची से माफी बदमाश तथा ऐसे निगरानी बदमाश जो अन्यत्र निवासरत हो उनकी फाईल को स्थानांतरित करने एवं मृत निगरानी बदमाश के फाईल को नस्तीबद्ध करने की कार्यवाही हेतु हिदायत देते हुए आगामी बैठक में इस प्रकार की सभी जानकारी लेकर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

जमीन संबंधी पुराने विवाद का रिकार्ड उपलब्ध करावें यदि इस प्रकार की कोई शिकायत थाने में प्राप्त होती है तो सहायक उप निरीक्षक या उसके ऊपर स्तर के अधिकारी दोनों पक्षों को थाना में बुलवाकर या मौके पर उपस्थित होकर समझाईश देने तथा प्रकरण में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाऊण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने तथा जप्त मादक पदार्थो का भौतिक सत्यापन कर एक सप्ताह के अंदर नष्टीकरण हेतु अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त मीटिंग में सभी थाना चौकी से आये प्रधान आरक्षक लेखक एवं आरक्षक रीडर उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!