मैदान में चर रही बकरी की चोरी कर उसे मारकर जंगल में छिपाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
June 20, 2022आरोपियों से बकरी चोरी करने में प्रयुक्त वाहन पल्सर मोटर सायकल को पुलिस ने किया जप्त
चौकी करडेगा थाना तपकरा में आरोपियों भुनेश्वर यादव एवं संतोष यादव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 87/2022 धारा 379, 429 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
प्रार्थी महेश राम निवासी मयूरंचुदी चौकी करडेगा ने दिनांक 19 जून 2022 को चौकी करडेगा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह उक्त दिनांक के दिन में लगभग 11:00 बजे अपने साथी ललित राम के साथ पक्की डाड़ी जंगल की ओर आम खाने के लिये गया था. उसी दौरान 02 व्यक्ति मोटर सायकल में एक बकरी को पकड़कर बालाछेका जंगल की ओर ले गये, कुछ देर बाद बकरी को छोड़कर वापस मयूरचुंदी की ओर लौट गये। प्रार्थी एवं उसका दोस्त दोनों बालाछेका जंगल की ओर जाकर बकरी को ढूंढ रहे थे, उसी समय एक झाड़ी के बीच उन्हें मृत बकरी मिला, वे दोनों पुनः गांव आकर लोगों को इसकी जानकारी दिये।
कुछ देर बाद 02 व्यक्ति पुनः मोटर सायकल से बालाछेका जंगल में आये और मृत बकरी को ले जाने के लिये उसे जूट का बोरा में डालने लगे, उसी समय गांव के लोग उन्हें दौड़ाने लगे और भाग रहे उन दोनों अज्ञात व्यक्तियों को गांव वाले पकड़कर पुलिस के सुपूर्द कर दिये। पुलिस द्वारा पूछताछ में उन्होनें अपना नाम भुनेश्वर यादव एवं संतोष यादव बताया एवं उक्त बकरी को चोरी कर मारना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 379, 429 भा.द.वि. का पाये जाने पर आरोपीगण भुनेश्वर यादव उम्र 32 साल एवं संतोष यादव उम्र 23 साल दोनों निवासी खारीझरिया थाना कुनकुरी को दिनांक 19 जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक उमेश प्रभाकर, प्रधान आरक्षक 177 जगदीश भगत, आरक्षक 514 राजकुमार यादव, आरक्षक 579 कुलदीप खलखो की सराहनीय भूमिका रही।