खुलेआम शराब पीना पड़ा भारी, इस जिले की पुलिस ने जिले भर में सर्च अभियान चलाकर पकड़े 31 शराबी, आबकारी एक्ट में हुई कार्यवाही

खुलेआम शराब पीना पड़ा भारी, इस जिले की पुलिस ने जिले भर में सर्च अभियान चलाकर पकड़े 31 शराबी, आबकारी एक्ट में हुई कार्यवाही

June 20, 2022 Off By Samdarshi News

दिनांक 19.06.22 को जिले में सार्वजनिक एवं आम स्थानों पर शराब पीने वालों पर अभियान चलाकर की गई कार्यवाही, इस हेतु सभी थानों चौकी से पेट्रोलिंग लगाई गई थी

जिले में विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही में कुल 31 प्रकरण में 31 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय पेश किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

विशेष अभियान के अंतर्गत थाना जांजगीर में 02 प्रकरण, बलौदा 05, अकलतरा 01 पामगढ़ 02, शिवरीनारायण 04 बम्हनीडीह 01, सारागांव  01,  बिर्रा 01, नगरदा 01, जैजैपुर 02, डभरा 01, चंद्रपुर 02, मुलमुला 02, नवागढ़ 03 एवं मालखरौदा में 03 इस प्रकार कुल 31 प्रकरण प्रकरणों में कार्यवाही की गई।