स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए नियमित करें योग : राजेश नारा

Advertisements
Advertisements

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में किया गया सामूहिक योगाभ्यास

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हॉल में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिला प्रशासन, आयुष विभाग और नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित योग आयोग के सदस्य श्री राजेश नारा ने स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को स्वयं योग करने के साथ ही अपने परिचितों को भी योग के लिए प्रेरित करना चाहिए।

संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने कहा कि योग मन को शांत करता है, जो शरीर के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अत्यंत तनावग्रस्त रहते हैं, जिससे बीमारियों से घिर जाते हैं। समय के अभाव के कारण वे अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दे पाते। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन आधा घंटा योग करके भी स्वस्थ जीवन का आनंद लिया जा सकता है।

महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने आज की जीवनशैली में अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग को अत्यंत आवश्यक बताया। पद्म श्री श्री धर्मपाल सैनी ने बताया कि वे तीसरी कक्षा से नियमित तौर पर योग कर रहे हैं। उन्होंने वृद्धावस्था में भी शरीर की स्फूर्ति और सक्रियता के लिए योग को महत्वपूर्ण कारण बताया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य श्री बलराम मौर्य, नगर निगम में लोक निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री यशवर्धन राव, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। योगाभ्यास प्रशिक्षक डॉ पूनम कौशिक, प्रज्ञा मंडावी तथा वी प्रकाश मूर्ति के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर स्मृति के रूप में पौधा प्रदान किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!