जशपुर पुलिस द्वारा थाना व चौकी क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में “नशे से आजादी पखवाड़ा” अभियान चलाया जा रहा
June 21, 2022पखवाड़ा में स्कूली विधार्थियों एवं आम लोगों को नशा मुक्ति तथा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर किया जा रहा जागरूक
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
नशा मुक्ति एवं नशीली पदार्थों के खतरे के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने हेतु जिला पुलिस जशपुर द्वारा दिनांक 12.06.2022 से 26.06.2022 तक “नशे से आजादी पखवाड़ा” अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 20.06.2022 को माध्यमिक शाला सरधापाठ में नशा मुक्ति, बाल अपराध के संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई एवं साप्ताहिक बाजार पण्डरापाठ में सायबर अपराध, ऑनलाईन यातायात के बारे में आम जनता को जानकारी दिया गया एवं जागरूकता संबंधित पंपलेट का वितरण किया गया ताकि लोगों में जागरूकता लाई जा सके ।
साथ ही उक्त दिनांक को थाना बगीचा के ग्राम बिमड़ा, थाना पत्थलगांव के ग्राम गाला, चौकी पण्डरापाठ के बाजारडांड़ एवं सरधापाठ स्कूल, थाना बागबहार के ग्राम माकरचुंआ, चौकी कोतबा के अंबाटोली, थाना जशपुर अंतर्गत बस स्टैंड जशपुर, थाना आस्ता के ग्राम खम्हली, थाना दुलदुला के ग्राम वासुदेवपुर, थाना तपकरा के ग्राम पुराईनबंध, थाना कुनकुरी के ग्राम घुमाडांड़ एवं चौकी मनोरा के ग्राम सोगड़ा के सार्वजानिक स्थल में जाकर कार्यक्रम आयोजित कर आमलोगों को शराब के दुष्परिणाम, नशीली वस्तुओं के दुष्परिणाम, अवैध तस्करी तथा उसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया ।