सुख, शांति और शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम है योग – संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय

June 21, 2022 Off By Samdarshi News

जांजगीर-चांपा जिले में किया गया सामूहिक योग का आयोजन

बड़ी संख्या में आम नागरिक तथा अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

 ‘‘मानवता के लिए योग‘‘ विषय पर केन्द्रित आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज  सामूहिक योग का आयोजन संसदीय सचिव, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य, श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय के मुख्य आतिथ्य में भीमा तालाब, जाज्वल्य देव द्वार में किया गया। सामूहिक योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारीगण, जन प्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकगण एवं छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग आसन में योग किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राय ने कहा कि योग जीवन में सुख,शांति और स्वस्थ शरीर का एक बेहतर माध्यम है। योग शरीर को निरोग रखने के साथ हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ के लिए बहुत लाभदायक है। इसलिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर हम स्वस्थ और  निरोग बने रह सकते हैं। श्री राय ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चौतरफा विकास हो रहा है। सभी वर्ग के लिए योजनाएं बनाई गई है। किसानों, भूमिहीन परिवारों, कर्मचारियों के हित में कार्य किया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ियों की सरकार है। यहाँ के लोगों के भावनाओं के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों में भी सामूहिक योग का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, उपध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, दिनेश शर्मा, रवि पाण्डेय, राघवेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, डीएफओ सौरभ सिंह, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम श्रीमती नंदिनी कमलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी, डिप्टी कलेक्टर आर पी आंचला, तहसीलदार पवन कोसमा आदि उपस्थित थे।