यातायात पुलिस द्वारा की जा रही निरंतर कार्यवाही : मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 71 प्रकरण में की गई चालानी कार्यवाही, वाहन चालकों से कुल 27,900/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल

यातायात पुलिस द्वारा की जा रही निरंतर कार्यवाही : मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 71 प्रकरण में की गई चालानी कार्यवाही, वाहन चालकों से कुल 27,900/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल

June 21, 2022 Off By Samdarshi News

सोमवार को की गई 9 लायसेंस निलंबन की कार्यवाही, अब तक किया गया कुल 55 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस द्वारा आम लोगों को जानकारी देते हुए बताया है कि तेज गति से, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करना, मालवाहक मे सवारी बैठाना, शराब पी कर वाहन चलाना  एवं सिग्नल जम्प करने पर लायसेस निलंबन का है प्रावधान.

शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आम जनता को समझाईश देते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, आवश्यक दस्तावेज साथ रखने  की हिदायत दिया गया। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।