आवासीय खेल अकादमी बिलासपुर हेतु जशपुर जिला स्तरीय चयन ट्रायल 29 जून को आयोजित

एथलेटिक्स बालक-बालिका एवं कबड्डी बालिका का चयन ट्रालय रणजीता स्टेडियम में प्रातः 8.00 बजे से होगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई बिलासपुर में एथलेटिक्स बालक-बालिका एवं कबड्डी बालिका खिलाड़ियों के लिए आवासीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। जिसमें चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेइंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया जाना है।

खेल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन ट्रायल में प्रतिभागियों का बैटरी टेस्ट एवं खेल के आधार पर कौशल टेस्ट लिया जायेगा। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में उपस्थित खिलाड़ियों में से एथलेटिक्स में 06 बालक एवं 06 बालिका जिनका आयु 13 से 17 वर्ष के मध्य हो तथा कबड्डी में ऐसे खिलाड़ी जिन्होने 01 अप्रैल 2022 को 13 वर्ष पूर्ण कर लिया हो किंतु 14 वर्ष से अधिक न हो में से 03 बालिका, 01 अप्रैल 2022 को 15 वर्ष पूर्ण कर लिया हो किंतु 16 वर्ष से अधिक न हो में से 05 बालिका एवं 01 अप्रैल 2022 को 16 वर्ष पूर्ण कर लिया हो किंतु 17 वर्ष से अधिक न हो में से 05 बालिका कबड्डी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भेजा जायेगा।

 जिले के ऐसे एथलेटिक्स बालक-बालिका एवं कबड्डी बालिका खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल अकादमी में जाने की इच्छुक हो जिला स्तरीय चयन ट्रायल 29 जून 2022 को रणजीता स्टेडियम जशपुर में अंकसूची एवं आधारकार्ड की छायाप्रति के साथ प्रातः 08.00 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

Advertisements
error: Content is protected !!