उत्तर मध्य रेलवे : झाँसी रेल मण्डल के पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन सेक्शन व ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मण्डल मे ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का किया जा रहा कार्य, कुछ गाड़ियां रहेगी प्रभावित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी रेल मण्डल के पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन  सेक्शन मे दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है इस कार्य के लिए ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा । यह कार्य दिनांक 07 जुलाई से 16 जुलाई, 2022 तक ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है । इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-

रद्द होने वाली गाड़ियां :-

01.                    दिनांक 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर      गरीबरथ रद्द रहेगी । 

02.          दिनांक 12 एवं 15 जुलाई, 2022 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ     गरीबरथ रद्द रहेगी । 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां :-

1.            दिनांक 04, 06, 11 एवं 13 जुलाई, 2022 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर जंक्शन होकर चलेगी ।  

2.            दिनांक 03, 05, 10 एवं 12 जुलाई, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज होकर चलेगी ।  

ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मण्डल मे ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य के लिए फलस्वरूप कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी

ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन मे ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के लिए दिनांक 28 जून, 2022 को ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है । इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-

रद्द होने वाली गाड़ियां :-

3.            दिनांक 28 जून, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481बिलासपुर-त्रिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!