जिले में अवैध शराब बिक्री करने एवं तस्करी करने वालों पर की जा रही निरंतर कार्यवाही : एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल

June 23, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब की गई जप्त

आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 168/22 धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट पंजीबद्ध

आरोपी समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

आज दिनांक 23 जून 22 को थाना नवागढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम केरा के संतोष कोसले के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना नवागढ़ पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी संतोष कोसले को पकड़कर उसके कब्जे से बिक्री करने हेतु रखा कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 168/22 धारा 34(2), 59 क आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी सन्तोष कोशले उम्र 42 वर्ष निवासी केरा को गिरफ्तार कर दिनांक 23 जून 22 को न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, उप निरीक्षक लोकेश्वर सदावर्ती, प्रधान आरक्षक तीजराम जांगड़े, आरक्षक अर्जुन यादव, शिवभोला कश्यप, दिलीप कश्यप एवं महिला आरक्षक नीलिमा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।