विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन सहित विविध शालेय गतिविधियों का समय पर हो संचालन

June 23, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

शासन के निर्देशानुसार 16 जून से ही शालाओं में अध्ययन-अध्यापन प्रारंभ करते हुए शाला संचालन संबंधी समस्त निर्देशों के कड़ाई से परिपालन के निर्देश जारी किए गए हैं। विदित हो कि स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल खुलने के बाद 16 जून से 1 महीने तक अधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण भी करेंगे और हर स्कूल की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आर.पी.आदित्य द्वारा आज रायगढ़ विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला व हायर सेकेंडरी स्कूल टारपाली रायगढ़ का निरीक्षण किया गया। यहां निरीक्षण के दौरान सुबह 11.15 बजे केवल प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक कक्षाएं ही संचालित पाई गई जबकि पृथक भवन होने के उपरांत भी हायर सेकेण्डरी टारपाली का संचालन 11.30 बजे से किया जा रहा था। डीईओ ने हायर सेकेण्डरी स्कूल टारपाली की प्राचार्या व समस्त स्टाफ  को निर्देशित कर कहा कि स्कूल का संचालन अब एक ही पाली में 10 से 4 बजे तक किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्धारित समय-सारणी अनुसार स्कूल में अध्ययन अध्यापन व्यवस्था के साथ साथ विभिन्न शालेय गतिविधियों के विधिवत संचालन के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के अनुक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतरापाली रायगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला पतरापाली में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था व गुणवत्ता सहित कक्षा अध्यापन का निरीक्षण किया गया। वहीं शासकीय प्राथमिक शाला कोरियादादर रायगढ़ में निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां के मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, पाठ्य पुस्तक व गणवेश वितरण, दैनंदिनी संधारण, रनिंग वाटर, किचन गार्डन सहित अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया।

इन विद्यालयों का हुआ निरीक्षण

कलेक्टर के निर्देशानुसार शाला संचालन तथा जिले की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर पी आदित्य द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण में विकासखंड रायगढ़ के जिन शासकीय विद्यालयों का सघन आकस्मिक निरीक्षण किया गया उनमें शासकीय प्राथमिक माध्यमिक व हायर सेकेंडरी टारपाली रायगढ़, शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक व उ.मा.वि.पतरापाली रायगढ़, शासकीय प्राथमिक शाला कोरियादादर हैं।