दहेज हत्या का आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल

June 25, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 248/22 धारा 304 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध

आरोपी पति की दिनांक 4-5 मई 22 को हो चुकी है मृत्यु

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम जावलपुर में रहने वाली खुशबू साहू दिनांक 11 अप्रैल 22 को अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी रिपोर्ट पर थाना बलौदा में मर्ग क्रमांक 22/22 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया।

मर्ग जांच में प्रकरण की मृतिका नव विवाहिता होने एवं गवाहों के कथन के आधार पर मृतिका के पति निशांत साहू एवं ससुर जगदीश साहू के द्वारा दहेज की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण दिनांक 11 अप्रैल 22 को अपने ससुराल ग्राम जावलपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया। जिस पर थाना बलौदा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 248/22 धारा 304 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। आरोपी पति की दिनांक 4-5 मई 22 को मृत्यु हो चुकी है।

प्रकरण का आरोपी जगदीश साहू गिरफ्तारी के डर से फरार था, आरोपी के घर आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बलौदा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी जगदीश साहू को दिनांक 24 जून 22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहॉ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक  मुख्यालय निकोलस खलखो,  निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक रामकुमारी मार्को एवं थाना स्टाफ की महत्वूपर्ण भूमिका रही।