ईको लर्निंग सेंटर दुधावा में हो रहा सुविधाओं का विस्तार, संसदीय सचिव एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण
June 25, 2022पर्यटक यहां अपने परिवार के साथ नौका विहार के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी लेते हैं आनंद
समदर्शी न्यूज़ डेस्क
उत्तर बस्तर कांकेर के ईको लर्निंग सेंटर दुधावा में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा 08 दिसम्बर 2021 को वर्चुअल माध्यम से की गई थी. ईको लर्निंग सेंटर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है, पर्यटक यहां अपने परिवार के साथ नौका विहार के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लेते हैं। इसका संचालन स्थानीय वन प्रबंधन समिति के द्वारा किया जा रहा है, यहां 6-6 सीटर के दो बोट के अलावा एक जे.टी. तथा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
वन प्रबंधन समिति दुधावा को ईको लर्निंग सेंटर से शुरू होने से लेकर अब तक लगभग 12 लाख 50 हजार रूपये की आमदनी हो चुकी है। इसकी सफलता को देखते हुए यहां पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। अब यहां चार कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है। बोटिंग के लिए 10 सीटर एक नया मोटर बोट खरीदा गया है, साथ ही 06 कयाक की व्यवस्था भी की गई है। बच्चों की जल-क्रीड़ा के लिए जुबलिंग वॉल खरीदा गया है एवं पैरासूट की व्यवस्था भी किया गया है।
संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, कलेक्टर चन्दन कुमार और वन मण्डलाधिकारी आलोक बाजपेयी तथा जनपद सदस्य राजेश भास्कर ने आज ईको लर्निंग सेंटर दुधावा का अवलोकन किया, उनके द्वारा मोटर बोटिंग भी की गई। उन्होंने पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां निर्माणाधीन कॉटेज का अवलोकन किया। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.एल.साहू भी मौजूद थे।