” ऑपरेशन नारकोस ” के अंतर्गत मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर और अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर के साथ 36 किलो गांजा मादक पदार्थ लावारिस अवस्था में जप्त कर शारेपु रायपुर को किया गया सुपूर्द

June 25, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के ऑपरेशन नारकोस अभियान के अंतर्गत प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर ए. एन. सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब एस. के. गुप्ता के निर्देशन में दिनांक 24 जून 22 को समय 18:35 बजे मुखबिर सूचना पर रेसुब पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एम.के. मुखर्जी, मंडल टास्क टीम रायपुर उप निरीक्षक ए.जेड.चौधरी, उपनिरीक्षक सनातन थानापति, उप निरीक्षक बी.आर.साहू, सहायक उप निरीक्षक यू. के. श्रीवास अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर, प्रधान आरक्षक व्ही.सी.बंजारे, आरक्षक एन.के महाना, आरक्षक देवेश सिंह हमराह के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फार्म नं 01 ए के सामने के ओला पार्किंग के अंदर लावारिस अवस्था में 02 ट्रॉली बैग में कुल 12 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला, वजन 36 किलो जिसका अनुमानित कीमत 1,80,000/- रूपये (एक लाख अस्सी हजार रू.) है। जिसे एनडीपीएस के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही कर जीआरपी रायपुर को सूपूर्द किया गया, जिसे अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 52/22 धारा 20 बी एनडीपीएस दिनांक 25 जून 22 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।