मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना : पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा देने की दिशा में सिद्ध होगी मील का पत्थर, पौधे धीरे-धीरे ले रहे हैं आकार, साल भर पौधों को सुरक्षित रखते हुए की गई देखभाल

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष 92.90 एकड़ में जिले के सभी 9 विकासखंड के 11 ग्राम पंचायतों में सघन पौधरोपण करते हुए 18 हजार 42 पौधे लगाए गए

फलदार वृक्षों से सजेगी खुबसूरत बगिया खुशनुमा बगिया में आम, अमरूद, मुनगा, जामुन, काजू, कटहल, महुआ, नारियल, सीताफल, नींबू, आंवला, कदम और पपीता के पौधे लगाए गए

इस वर्ष जिले के 9 ग्राम पंचायतों के 108 एकड़ में 20 हजार 450 पौधे रोपित करने का रखा गया है  लक्ष्य

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष  92.90 एकड़ में जिले के सभी 9 विकासखंड के 11 ग्राम पंचायतों में सघन पौधरोपण करते हुए 18 हजार 42 पौधे लगाए गए हैं। अब यही पौधे धीरे- धीरे आकार ले रहे हैं, साल भर पौधों को सुरक्षित रखते हुए देखभाल की गई हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना मील का पत्थर सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप हरी भरी धरती की संकल्पना साकार हो रही है।

इन खुशनुमा फलोद्यान एवं बगिया में आम, अमरूद, मुनगा, जामुन, काजू, कटहल, महुआ, नारियल, सीताफल, नींबू, आंवला, कदम और पपीता के पौधे लगाए गए हैं। वहीं छायादार पीपल, बरगद, नीम जैसे पौधे भी लगाए गए हैं। जब फलदार वृक्षों से सजी यह खुबसूरत बगिया फलेगी तब इसके सुखद परिणाम मिलेंगे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर के निर्देशन में विगत वर्ष सघन पौधरोपण किया गया। ग्राम पंचायतों में समूह की महिलाओं को पौधों के देख-रेख की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे समूह की महिलाओं को आमदनी होगी और पक्षियों को आशियाना मिलेगा।

जिले में अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनसायटोला के 5.40 एकड़ में 864 पौधे, छुईखदान विकासखंड के ग्राम पंचायत खुटेलीकला के 6 एकड़ में 960 पौधे, छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत भर्रीटोला ब गण्डरदही के 10 एकड़ में 1600 पौधे, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत रातापायली के 10 एकड़ में 1641 पौधे, डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत एलबी नगर के 6 एकड़ में 1200 पौधे, खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बलदेवपुर के 10 एकड़ में 2000 पौधे, मानपुर विकासख्ंड के ग्राम पंचायत औंधी के 10 एकड़ में 1108 पौधे, मोहला विकासख्ंड के ग्राम पंचायत घावडेटोला के 18.50 एकड़ में 1500 पौधे, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत इंदावानी, अंजोरा के 17 एकड़ में 7169 पौधे लगाए गए है।

वहीं इस वर्ष जिले के 9 ग्राम पंचायतों में 108 एकड़ में 20 हजार 450 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत पीपरखार के 7 एकड़ में 2050 पौधे, छुईखदान विकासखंड के ग्राम पंचायत कोसमर्रा के 10 एकड़ में 2000 पौधे, छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत मेटेपार के 20 एकड़ में 4000 पौधे, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत पेंडरवानी के 10 एकड़ में 2000 पौधे, खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मण्डला के 10 एकड़ में 2000 पौधे, मोहला विकासखंड के ग्राम पंचायत कुल्हारदोह 23 एकड़ में 4000 पौधे एवं राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बोर्डरडीह, मोखला, बघेरा के 28 एकड़ में 4400 पौधे लगाने का लक्ष्य है।

Advertisements
error: Content is protected !!