मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सरना एथनिक रिसोर्ट जशपुर में जिला अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/रायपुर

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सरना एथनिक रिसोर्ट में जिला अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र के विकास एवं लोगो के हित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। लोगों की आय में बढ़ोत्तरी कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा करना हमारा प्रमुख उद्देश्य।

जिले का मौसम सभी प्रकार के कृषि एवं उद्यानिकी फसलों के लिए अनुकूल, बागवानी फसलों के उत्पादन के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने की बात कही।

सभी जनहितैषी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के व्यक्ति तक प्राथमिकता से पहुचाया जाए। महिला समूह को गौठान में विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कहा। कुपोषण स्तर में कमी लाने एनिमिया मुक्त जशपुर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन एवं गर्म भोजन गंभीरता से प्रदान करने के निर्देश दिए।

जिले के भू जल स्तर में वृद्धि, पेयजल निस्तारी सिंचाई जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए नरवा कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए कहा। राजस्व प्रकरणों  सीमांकन, नामांतरण, भूमि विवाद सहित अन्य लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकृत करने के निर्देश।

जिले के अनुसूचित जनजाति के उपजातियों का  भी जाति प्रमाण पत्र सहित उन्हें अन्य लाभ दिलाने के लिए अनुसंधान टीम द्वारा सर्वे कराकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!