मोटराईज्ड ट्रायसायकल दिव्यांगों के स्वावलंबन में सहायक है, 05 अस्थिबाधित दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

कलेक्टोरेट परिसर में जिले के 05 अस्थिबाधित दिव्यांगों को उनके गतिशीलता बढ़ाने तथा स्वावलंबी बनने में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। मोटराईज्ड ट्रायसायकल पाकर श्री अजय कुमार साहू, पिता घनश्याम साहू, ग्राम मुड़पार, जनपद पंचायत नवागढ़ का चेहरे खिल गये तथा उनके द्वारा बताया गया कि बैटरी चलित वाहन से हम एक स्थान से दूसरे स्थान सरल एवं सहजता से पहुंच जाते है मै किराना दुकान चलाता हूॅ और इस मोटराईज्ड ट्रायसायकल से व्यवसाय के लिए किराना सामान शहर से लाकर व्यवसाय करता हूॅ निश्चित रूप से यह हमारे स्वावलंबन में सहायक है।

इसी प्रकार भुनेश्वर साहू, पिता धनाउराम साहू, ग्राम गोधना, लखनलाल गोंड़, पिता केवलराम गोड़, ग्राम सेमरा, दीनानाथ कश्यप, पिता बरसाईत कश्यप, ग्राम अमोरा, जनपद पंचायत नवागढ़ तथा कीर्तनलाल सोनवानी, पिता मदन लाल सोनवानी, ग्रा पोड़ी (दल्हा), जनपद पंचायत अकलतरा, को 05 वर्ष पूर्व मोटराईज्ड ट्रायसायकल दिए गए थे जो पूर्ण होने पर पूनः प्रदान किया गया। मोटराज्ड ट्रायसायकल पाकर उक्त दिव्यांगजनों द्वारा खुशी जाहिर किया गया तथा बताया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का हमें समय पर लाभ मिलता है हम जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण राहुल देव, आई.ए.एस. अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर टी.पी. भावे, उप संचालक, समाज कल्याण, विनय पटेल, सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख, अरविंद कुमार, अध्यक्ष, आदर्श दिव्यांग संघ, विजय कहरा, उपाध्यक्ष, आदर्श दिव्यांग संघ एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!