छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डॉटा आयोग के एप्प में सर्वे के लिए 1 सितम्बर से प्रारंभ हुआ ऑनलाइन पंजीयन 12 अक्टूबर तक चलेगा

छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डॉटा आयोग के एप्प में सर्वे के लिए 1 सितम्बर से प्रारंभ हुआ ऑनलाइन पंजीयन 12 अक्टूबर तक चलेगा

September 29, 2021 Off By Samdarshi News

अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के लिए छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डॉटा आयोग के एप के माध्यम से अब तक 21.29 लाख पंजीयन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डॉटा आयोग के एप सीजीक्यूडीसी के माध्यम से अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के लिए अब तक (28 सितम्बर तक) 21 लाख 29 हजार 275 आवेदन पंजीकृत हुए हैं। आयोग द्वारा 1 सितम्बर से शुरू सर्वेक्षण का काम आगामी 12 अक्टूबर तक चलेगा।

छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डॉटा आयोग के सचिव बी.सी. साहू ने बताया कि सर्वेक्षण के लिए अब तक बालोद जिले के एक लाख 71 हजार 187, बलौदाबाजार-भाटापारा के 46 हजार 665, बलरामपुर-रामानुजगंज के 3644, बस्तर के 11 हजार 648, बेमेतरा के 25 हजार 142, बीजापुर के 3321, बिलासपुर के 4235, दंतेवाड़ा के 8716, धमतरी के 41 हजार 143, दुर्ग के 6357, गरियाबंद के एक लाख 56 हजार 862, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के 19 हजार 368, जांजगीर-चांपा के तीन लाख 24 हजार 173 और जशपुर के 18 हजार 095 आवेदकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है।

श्री साहू ने बताया कि कांकेर जिले में 25 हजार 047, कबीरधाम में 7279, कोंडागांव में 16 हजार 760, कोरबा में 38 हजार 443, कोरिया में 44 हजार 531, महासमुंद में तीन लाख 56 हजार 113, मुंगेली में 63 हजार 886, नारायणपुर में 2180, रायगढ़ में 70 हजार 172, रायपुर में दो लाख 79 हजार 389, राजनांदगांव में तीन लाख 73 हजार 932, सरगुजा में 4761, सुकमा में 2941 और सूरजपुर जिले में 3285 आवेदन अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के लिए अब तक पंजीकृत हुए हैं।