अवैध शराब की तस्करी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से बिक्री रकम 100/-रुपए के साथ 14 लीटर महुआ शराब की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

June 28, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी दिगंबर राम पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जा चुका है जेल

थाना कुनकुरी में आरोपी दिगंबर राम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 130/2022 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28 जून 2022 को थाना कुनकुरी को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति कुनकुरी रेमते टॉकीज चौक के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने के लिए खड़ा है, इस सूचना पर तत्काल थाना कुनकुरी से हमराह स्टॉफ एवं गवाह के साथ मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की गई, एक व्यक्ति मौके पर मिला जो अपना नाम दिगंबर निवासी रेमते का होना बताया, महुआ शराब रखने के संबंध में उससे पूछताछ कर तलाशी लेने पर दिगंबर राम के कब्जे से कुल 14 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 100/-रुपए बिक्री रकम मिलने पर उसे जप्त किया गया। आरोपी दिगंबर राम उम्र 22 साल निवासी रेमते थाना कुनकुरी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर उसे दिनांक 28 जून 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक 354 कार्तिक भगत, आरक्षक 59 नंदलाल भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।