गैरेज से सामान चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटे में पुलिस द्वारा हुआ गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

आरोपी के विरूद्ध थाना चंद्रपुर में अपराध क्रमांक 96/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 27 जून 22 को प्रार्थी मनोज कुमार डडसेना  द्वारा थाना चंद्रपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था  कि बस स्टैण्ड चंद्रपुर में गैरेज का संचालन करटा है. दिनांक 23 जून 22 को अपने दुकान में आकर देखा तो रिपेरिंग के लिए रखे कारों के साईलेंशर पाईप 02 नग एवं 01 नग लोहे का पाईप रखा था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चंद्रपुर में अपराध 96/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतातलाश की जा रही थी।

प्रकरण की विवेचना के दौरान चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष द्वारा गैरेज से कार की साईलेंसर चोरी करने की बात सामने आने पर चंदन कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के कब्जे से चोरी गये कार की साईलेंसर 02 नग एवं 01 नग पाईप कुल कीमती 10,000/-रूपया जप्त कर आरोपी चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी जमुआ कला जिला पलामू झारखण्ड हाल मुकाम मस्जिद गली चन्द्रपुर को दिनाँक 27 जून 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सतरूपा तारम, उपनिरीक्षक लक्ष्मण खुंटे एवं आरक्षक राजेन्द्र वारेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!