अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की कोशिश करने वाला आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

June 28, 2022 Off By Samdarshi News

प्रकरण में सम्मिलित एक अपचारी बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा

थाना चांपा में अपराध क्रमांक 285/2022 धारा 294,506,307,34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी सागर अग्निहोत्री उम्र 20 वर्ष निवासी शंकर नगर चांपा ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 27 जून 22 के रात्रि अपने घर में था, उसी समय इसके मोहल्ले मे रहने वाले अपचारी बालक ने फटाखा बम घर के खिड़की अंदर फेका जिसे देखकर प्रार्थी घर से बाहर निकला तब अपचारी बालक का भाई निखिल पांडेय अपने कार को चालू कर जान बुझकर उसे कार से दबाने के लिए उसकी तरफ आगे बढाया। इसी दौरान अपचारी बालक प्रार्थी से अश्लील गाली-गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, लडाई झगडा की आवाज को सुनकर प्रार्थी की मां राजकुमारी अग्निहोत्री घर से बाहर निकलकर दोनो भाई को लडाई झगडा करने से मना कर रही थी, तब निखिल पाण्डेय अपने कार को तेजी पूर्वक चलाते हुए तेरे लड़के को नही छोडेंगे बोलते हुए राजकुमारी अग्निहोत्री को जान बूझकर ठोकर मार दिया जिससे वो जमीन मे गिर गई। प्रार्थी अपनी मां को उठा रहा था तो उसी दौरान अपचारी बालक प्रार्थी के सिर में डंडा से वार किया और निखिल पाण्डेय तलवार लेकर लहराने लगा, जिससे बचने की कोशिश में प्रार्थी के सिर व बांये हाथ मे चोंट लगी एवं गाड़ी से ठोकर लगने पर उसकी मां का दाहिना पैर एवं नाक मे चोंट लगी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 285/2022  धारा 294, 506, 307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखत हुए तत्काल आरोपी के घर में दबिश देकर निखिल पांडेय उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार, डंडा एवं कार को जप्त कर दिनांक 28 जून 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक भुनेश्वर प्रसाद तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी, आरक्षक रोहित कहरा, माखन साहू, गौरीशंकर राय, ईश्वरी राठौर, धमेन्द्र तिवारी, उमेश वैष्णव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।