सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण हेतु सचिवों, कमीश्नरों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को लिखा पत्र

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण नियंत्रण के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु समस्त विभागों के सचिवों, समस्त कमीश्नरों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने भेजे गए पत्र में लिखा है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अवगत कराया गया है कि नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े तुलनात्मक रूप से कम हो रहे हैं, किन्तु आगामी कुछ माह में देश के विभिन्न भागों में आयोजित होने वाले उत्सवों और आयोजनों में लाखों व्यक्तियों के सम्मिलित होने के कारण कोरोना संक्रमण में त्वरित गति से वृद्धि हो सकती है। इसके मद्देनजर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए टेस्ट, ट्रेक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड-19 एप्रोप्रियेट विहेवियर की रणनीति को आवश्यक बताया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!