यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के गाईडलाईन के अनुसार स्कूली वाहनों के कैंप का किया गया आयोजन

June 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के गाईडलाईन के अनुसार स्कूली वाहनों का कैंप का आयोजन किया गया

जिले भर से आये 76 स्कूली बसों एवं वाहनों का मैकेनिकल परीक्षण एवं दस्तावेजों का परीक्षण किया गया।

वाहनों के चालकों , हेल्फर का नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेसर एवं सुगर परीक्षण मेडिकल टीम के द्वारा किया गया।

स्कूली वाहनों में आवश्यक सुरक्षा यंत्र, रिफ्लेक्टर, खिड़कियो में जाली, सीसीटीव्ही कैमरा, अग्निशमन यंत्र, फास्टेड बाक्स, जीपीएस, आपातकालीन खिड़की, आदि का परीक्षण किया गया।

वाहन चालकों एवं हेल्फरों को निर्धारित वर्दी पहनने हेतु आदेशित किया गया।

स्कूल प्रबंधन को सभी चालकों एवं हेल्फरों का चरित्र सत्यापन कराने एवं प्रत्येक तीन माह में स्वास्थ्य चेकप कराने  निर्देशित किया गया

चेकिग के दौरान खामी पाये 08 वाहनों पर कार्यवाही कर 10000/- समन शुल्क वसूल किया गया।

स्कूल वाहनों को उनके निर्धारित क्षमता एवं निर्धारित गति में चलाने हेतु समझाइश दिया गया

वाहन चेकिंग कैम्प में उपुअ यातायात संदीप मित्तल, जिला परिवहन अधिकारी आनंद शर्मा, बीएमओं पुष्पेन्द्र लहरे, सहित यातायात, परिहवन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।