बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी छोटे भाई को चंद घंटे में पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल
June 29, 2022जमीन संबंधी विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
आरोपी दिलहरण साहू के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 436/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
थाना जांजगीर अंतर्गत ग्राम पिसौद में दो भाईयों के मध्य संपत्ति विवाद के कारण एक भाई की हत्या होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना जांजगीर पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा की मृतक दिलेराम साहू का शव पड़ा हुआ था। शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 436/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक दिलेराम साहू एवं उसका छोटा भाई दिलहरण साहू के मध्य कई वर्षो से संपत्ति संबंधी विवाद चला आ रहा था। घटना दिनांक को मृतक दिलेराम साहू सुबह अपने बाड़ी के शौचालय में बरसात का पानी न जाये उसकी ब्यवस्था बना रहा था। जिस पर आरोपी दिलहरण साहू ने आपत्ति व्यक्त करते हुए मना किया जिससे दोनों भाईयों के मध्य आपसी वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़ा होने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि छोटा भाई दिलहरण साहू द्वारा कृषि कार्य में उपयोग होने वाले औजार करउवा से अपने भाई दिलेराम साहू के सिर में मारकर हत्या कर दी।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी दिलहरण साहू को घेराबंदी कर दिनांक 29 जून 22 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश साहू, उपनिरीक्षक अवनीश श्रीवास, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, आरक्षक दिलीप सिंह एवं सुनील साहू का सराहनीय योगदान रहा।