पौधा तुहर द्वार योजना जशपुर जिले में 01 जुलाई से प्रारंभ, जनसामान्य को घर पहुंचाकर दिया जाएगा पौधा, पौधा प्राप्त करने परिक्षेत्र अंतर्गत दूरभाष नंबर जारी

June 30, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने  हेतु पौधा तुंहर द्वार योजना 01 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है।

वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि जन सामान्य द्वारा की गई मांग के अनुसार उनके पते पर पौधें की घर पहुंच सेवा दी जा रही है। जिस हेतु परिक्षेत्र अंतर्गत दूरभाष नंबर जारी किया गया है। जनसामान्य आवश्यकतानुसार पौधा प्राप्त करने हेतु जारी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि जशपुर परिक्षेत्र हेतु श्री लालजीत सिंह दूरभाष नंबर 8120804158, मनोरा हेतु श्री भूपेन्द्र पैंकरा दूरभाष नंबर 7773887398, सन्ना हेतु श्री सुधन साय पैंकरा दूरभाष नंबर 9406270912, दुलदुला हेतु श्री महावीर दूरभाष नंबर 9302612331, कुनकुरी हेतु श्री नंदकुमार दूरभाष नंबर 9340876500, तपकरा हेतु श्री अविनाश शर्मा दूरभाष नंबर 9131072216, कांसाबेल हेतु श्री अनिल मिंज दूरभाष नंबर 7587214815, बगीचा हेतु श्री योगश पैंकरा दूरभाष नंबर 7354799200 एवं पत्थलगांव हेतु श्री अमर खुटिया दूरभाष नंबर 6265625172 पर संपर्क किया जा सकता है।