मोटर सायकल चोरों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल

June 30, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी के कब्जे से बरामद की गई मोटर सायकल

थाना सारागांव में आरोपी राजेश देवांगन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 76/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी हरिशंकर साहू उम्र 30 वर्ष निवासी पीथमपुर ने थाना सारागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 08 मई 22 को अपने रिश्तेदार के दशगात्र में सम्मिलित होने ग्राम चोरिया गया था, जहाँ इसकी मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। जिस पर थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 76/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान संदेही राजेश देवांगन निवासी चोरिया से पूछताछ किया गया जिसके द्वारा दिनांक  08 मई 22 को ग्राम चोरिया के रामनारायण साहू के घर दशगात्र कार्यक्रम में आये मेहमान का मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 11 एएल 6384 को शासकीय मिडिल स्कूल चोरिया के सामने रखा था, जिसे चोरी कर अपने घर के पीछे वाले कमरे में छिपाकर रखना बताया गया।

आरोपी राजेश देवांगन के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल को जप्त कर एवं आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 30 जून 22 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पलता साहू, अश्वनी राठौर एवं कैलाश चंद्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।