एकल अभियान : अंचल कुनकुरी के सेवाव्रतियों के सम्मान में आयोजित किया गया समारोह

July 1, 2022 Off By Samdarshi News

संच दुलदुला में ई-शिक्षा प्रारम्भ करने हेतु हुआ टेबलेट का वितरण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

एकल अभियान भाग अंबिकापुर  अंचल कुनकरी के सेवाव्रती सम्मान समारोह व संच दुलदुला में ई-शिक्षा प्रारम्भ करने हेतु टेबलेट वितरण कार्यक्रम भाग अध्यक्ष की अध्यक्षता में अंचल अभियान कार्यालय लोरो में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां भारती एवं मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

अंचल अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह ने प्रगत संच की संकल्पना व ग्राम समिति की जिम्मेदारी एवं कर्तव्य का बोध कराया तथा भाग अध्यक्ष राजीव नंदे ई-शिक्षा के महत्व, उपयोगिता व रख-रखाव के बारे में जानकारी देते हुए अभियान के पंचमुखी शिक्षा से ग्राम समिति, आचार्य व सेवाव्रती को अवगत कराते हुए साप्ताहिक सत्संग के माध्यम से ग्राम संगठन को मजबूत करने को कहा।

उसके पश्चात टेबलेट वितरण किया गया। तत्पश्चात सेवाव्रती सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी भाग अध्यक्ष – राजीव नंदे, अंचल अध्यक्ष – भुनेश्वर सिंह, प्राथमिक शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष – गौरीशंकर सिंह, अंचल संवाद प्रभारी – बिहारी नायक, गिरेनदर मिश्रा सभी सेवाव्रती बन्धु भगिनी एवं 18 विद्यालय ग्राम के आचार्य, ग्राम प्रमुख, सत्संग प्रमुख, महिला समिति पदाधिकारी उपस्थित हुए। शांतिपाठ के उपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ।