पुलिस द्वारा चलित थाना लगाकर बैंक फ्राड, एटीएम ठगी, सायबर ठगी से बचाव, शराब न पीने एवं यातायात नियमों के पालन करने के बारे में दी गई जानकारी
July 1, 2022वार्ड के हुफैजा फातिमा व जिलान कुरैशी के आल इंडिया किक-बॉक्सिंग में चयन होकर कलकत्ता जाने के लिए नगर कोतवाल व वार्ड पार्षद ने की आर्थिक सहायता
थाना कोतवाली द्वारा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर इंदिरा नगर दुरपा रोड में लगाया गया चलित थाना
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा कोरबा पुलिस को आमजनों से जोड़ने के अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं, तुंहर पुलिस तुंहर द्वार, पुलिस संगवारी जैसे कार्यक्रमों के जरिए जानता से सीधे संवाद किया जाकर पुलिस को अपना मित्र औऱ सहयोगी समझाने की पहल की जा रही है। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस के द्वारा दिनाँक 30 जून 22 को इंदिरा नगर दुरपा रोड में चलित थाना लगाया गया।
इसमें फॉरेंसिक एक्सपर्ट एल.डी.कंवर, नगर कोतवाल राजीव श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक मनीष बघेल, महिला आरक्षक रेहाना सहित पुलिस टीम के साथ आमलोगों के मध्य बैठकर उनके साथ उनकी समस्याओं को जाना और मौके पर ही समाधान किया गया। बैंक फ्राड, एटीएम ठगी, शराब न पीने, यातायात नियमों के पालन करने एवं सायबर ठगी से बचाव के बारे में जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर नगर कोतवाल राजीव श्रीवास्तव ने आम जनों से शराब एवं नशे को छोड़ने की अपील की, शराब छोड़ने के तरीके एवं उनके दुष्परिणाम के बारे में भी अवगत कराएं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट एल.डी.कंवर द्वारा भी सामाजिक बुराइयां एवं नशे से संबंधित होने वाले नुकसान के बारे में बारीकी से बताया तथा आम जनों से नशा छोड़ने की अपील की।
वार्ड पार्षद सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि इंदिरा नगर दुरपा रोड मोहल्ले के वासी काफी शांतिप्रिय हैं और यहां की जनता पुलिस का हमेशा सहयोग करेगी तथा पुलिस के साथ मिलकर सामाजिक बुराइयों एवम् अपराध को दूर करने में भरपूर सहयोग प्रदान करेगी।
वार्ड के हुफैजा फातिमा व जिलान कुरैशी के आल इंडिया किक-बॉक्सिंग में चयन होने पर वार्ड पार्षद सुरेंद्र प्रताप जायसवाल व नगर कोतवाल राजीव श्रीवास्तव ने हार्दिक बधाई देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की एवं सफल होने हेतु शुभकामनाएं दी।