अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही लगातार कार्यवाही : उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में किया गया विशेष टीम का गठन
July 1, 2022उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) निकोलस खलखो की टीम ने अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से किया अवैध शराब जप्त, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 30 जून 22 को थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम जर्वे (ब) में अवैध शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर निकोलस खलखो के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर रेड कार्यवाही किया गया. ग्राम जर्वे (ब) के रमेश कुमार साहू उम्र 39 वर्ष द्वारा अवैध शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 274/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया.
इसी प्रकार गांव के ही रामकुमार नामदेव उम्र 39 वर्ष द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 275/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया. आरोपीगण रमेश कुमार साहू एवं रामकुमार नामदेव को दिनांक 30 जून 22 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष टीम के सहायक उपनिरीक्षक सुनील टैगौर, प्रधान आरक्षक टीकाराम नेताम, आरक्षक रामलाल पटेल, नीतिन विश्वकर्मा, समीर कुर्रे, राहुल सूर्यवंशी, बसंत साहू एवं महिला आरक्षक कविता सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।