जिले के नये कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने ग्रहण किया पदभार, छतीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद डॉक्टर भुरे रायपुर ज़िले के 20वें कलेक्टर

Advertisements
Advertisements

नए कलेक्टर डॉ भुरे सप्ताह में दो दिन दौरा कर शासकीय कार्यो का निरीक्षण करेंगे

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

जिले के नवनियुक्त कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज पदभार ग्रहण किया। डा. भुरे इससे पूर्व दुर्ग ज़िले में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डा. भुरे वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के अनुसार डॉक्टर भुरे रायपुर ज़िले के 54वें कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुए है। जबकि छतीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद वे राजधानी के 20 वें कलेक्टर है।डा. भुरे मूल रूप से महाराष्ट्र से संबंधित हैं। उन्होंने अपनी एमबीबीएस की डिग्री महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस नासिक से ली है। डा. भुरे मुंगेली, कवर्धा, बिलासपुर और बस्तर और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।इस अवसर पर ज़िला पंचायत के सीईओ श्री रवि मित्तल, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री विरेंद्र बहादुर पंचभाई, श्री एन आर साहू, श्री बी सी साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

जनचौपाल सोमवार को और मंगलवार को होगी साप्ताहिक टी एल बैठक : नए कलेक्टर डॉ भुरे सप्ताह में दो दिन दौरा कर शासकीय कार्यो का निरीक्षण करेंगे

रायपुर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे हर हफ्ते सोमवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक जन चौपाल में आमजनों की समस्यायें सुनेंगे और उनका यथा संभव समाधान करेंगे। जनचौपाल कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होगी। आज ज़िले के कलेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ भुरे ने साप्ताहिक कार्य योजना के बारे में अधिकारियों से बात की। कलेक्टर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को कार्यालय में रहकर शासकीय कार्यो का संपादन करेंगे। डॉ भुरे बुधवार और शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थलों का दौरा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। हर मंगलवार को शाम चार बजे से जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी,जिसमें विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!