दीपका पुलिस की बड़ी कार्यवाही : एसीबी कंपनी वर्कशाप में डकैती करने वाले सभी 08 आरोपी गिरफ़्तार, आरोपियों में विधि से संघर्षरत बालक भी सम्मिलित

Advertisements
Advertisements

एफआईआर दर्ज होने के 20 घंटे के अंदर सभी आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू राड, कटर आदि की विधिवत की गई जप्ती

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

दिनांक 02 जुलाई 2022 को एसीबी कंपनी वर्कशाप कसईपाली में कार्यरत सिक्यूरिटी गार्ड अरूण कुमार केरकेट्टा निवासी सिक्यूरिटी बैरक चाकाबुडा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ०ग०) ने थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया था कि दिनांक 12 जुलाई 2022 के दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे यह अपने साथी नंदकुमार के साथ वर्कशाप में डियूटी में था. उसी समय करीब 05 व्यक्ति वर्कशॉप के पिछले बाउण्ड्री चाल में लगे फैसिंग वायर को काट कर तथा बाउण्ड्री वाल फांदकर अंदर प्रवेश किये. प्रार्थी के द्वारा मना करने पर दो व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी एवं उसके साथी नंदकुमार को चाकू एवं राड दिखाकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर वहीँ बैठा दिये, अन्य आरोपी वर्कशॉप का ताला तोड़कर वर्कशॉप के अंदर घुसकर वहाँ पर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर 90 केव्ही एवं 130 केव्ही में लगे कुल 82 किलोग्राम का कॉपर वायर क्वाईल को चोरी कर ले गये. जाते जाते दो आरोपी कृष्णा एवं पुसउ एक दूसरे का नाम लेकर जल्दी चलो कहकर बोल रहे थे, जिससे उसका नाम मैं सुना हूँ, तथा जानता पहचानता हूँ.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर हालात वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल (भा०पु०से०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा०पु०से०), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह (रा०पु०से०) को प्रकरण के हालात अवगत कराकर एवं दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण के आरोपियों की पता-साजी हेतु थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. जिस पर से अपराध कायमी बाद लगातार हर स्तर पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पता-साजी की जा रही थी। जो आज दिनांक 03 जुलाई 2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि प्रकरण के डकैती करने वाले सभी 05 आरोपी गोबरघोस जंगल में छिपे हैं, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल रेड कार्यवाही करने पुलिस टीम गोबरघोरा जंगल रवाना हुई. वहाँ मुखबीर के बताये अनुसार जगह पर कुल 08 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पुलिस से लुकते-छिपते दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया. नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश: (01) विकेश दास पिता उमेद दास उम्र 24 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा (02) रूपेश कंवर पिता स्व० रामप्रसाद कंवर उम्र 19 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा (03) पुसउ दास पिता स्व० रामप्रसाद दास महंत उम्र 22 साल निवासी मढवाढोढा स्कूल मोहल्ला थाना बांकीमोंगरा (04) महेन्द्र नायक पिता रामलाल उम्र 21 साल निवासी सिंधिया कोरबी थाना कटघोरा (05) कृष्णादास पिता कुलदास उम्र 25 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा (06) सागर दास पिता सुकदास उम्र 21 साल निवासी सिंधिया मांझापारा थाना कटघोरा (07) संतलाल गोंड पिता बुदेल गोंड उम्र 27 साल निवासी बिझरा थाना कटघोरा एवं एक विधि से संघर्षरत बालक उक्त व्यक्तियों से जंगल में छिपे होने का कारण पूछने पर गोल-मोल जवाब देने लगे. जिसे हिकमत अमली से कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपराध घटित करना तथा कॉपर वायर की चोरी करना स्वीकार किये. मामले में आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू राड, कटर आदि को विधिवत जप्ती किया गया है। आरोपियो के विरुद्ध धारा सदर 395,506,120 (बी) भादवि का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 03 जुलाई 2022 को विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में तथा 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!