पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निगरानी, गुण्डा एवं माफी बदमाशों की चेकिंग करने हेतु किया गया था निर्देशित, चेकिंग हेतु चलाया गया विशेष अभियान

July 4, 2022 Off By Samdarshi News

विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के निगरानी बदमाश 84, गुण्डा बदमाश 103 एवं माफी बदमाश 17 कुल 204 बदमाशों का चेकिंग किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

विशेष अभियान के अंतर्गत थाना जांजगीर से निगरानी बदमाश 08, गुण्डा बदमाश 07, चौकी नैला निगरानी बदमाश 04, थाना बलौदा निगरानी बदमाश 05, गुण्डा बदमाश 13 चौकी पंतोरा निगरानी बदमाश 02, गुण्डा बदमाश 02 थाना अकलतरा निगरानी बदमाश 08, गुण्डा बदमाश 07 थाना मुलमुला निगरानी बदमाश 02, गुण्डा बदमाश 03, माफी बदमाश 01 थाना पामगढ़ निगरानी बदमाश 06, गुण्डा बदमाश 05, थाना शिवरीनारायण निगरानी बदमाश 07, गुण्डा बदमाश 07 नवागढ़ निगरानी बदमाश 02, गुण्डा बदमाश 02 थाना चांपा निगरानी बदमाश 08, गुण्डा बदमाश 07, माफी बदमाश 04 थाना बम्हनीडीह गुण्डा बदमाश 04 थाना सारागांव निगरानी बदमाश 01, गुण्डा बदमाश 09 थाना बाराद्वार निगरानी बदमाश 16, थाना नगरदा निगरानी बदमाश 01, गुण्डा बदमाश 01, माफी बदमाश 07 थाना बिर्रा निगरानी बदमाश 02, माफी बदमाश 02 थाना जैजैपुर निगरानी बदमाश 04, गुण्डा बदमाश 06 थाना हसौद निगरानी बदमाश 01, माफी बदमाश 01 थाना सक्ती निगरानी बदमाश 07, गुण्डा बदमाश 07 थाना मालखरौदा निगरानी बदमाश 01, गुण्डा बदमाश 03 चौकी अड़भार निगरानी बदमाश 01, गुण्डा बदमाश 03, माफी बदमाश 01 थाना डभरा निगरानी बदमाश 06, गुण्डा बदमाश 11 चौकी फगुरम गुण्डा बदमाश 03, माफी बदमाश 01 एवं थाना चंद्रपुर निगरानी बदमाश 05, गुण्डा बदमाश 04, माफी बदमाश 01 का चेकिंग किया गया।

विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के निगरानी बदमाश 84, गुण्डा बदमाश 103 एवं माफी बदमाश 17 कुल 204 बदमाशों का चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान कई बदमाशों को अन्य जिला में रहना बताया गया। जिस पर संबंधित थाना प्रभारियों को उक्त बदमाशों का फाईल संबंधित जिला में हस्तांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया।