…और मुख्यमंत्री का जागा बालमन!
July 4, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाक़ात अभियान पर हैं। इस दौरान अनेक ऐसे मौक़े सामने आ रहे हैं ,जब मुख्यमंत्री श्री बघेल अलग अंदाज़ में दिखते हैं। ऐसा ही वाक्या आज गौरेला में नज़र आया। भेंट-मुलाक़ात अभियान के दौरान गौरेला पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैसे गुरुकुल स्टेडियम स्थित हैलीपेड पर अपने चौपर से उतरे उनकी नजर स्टेडियम में स्केटिंग कर रहे बच्चों पर पड़ी। स्केटिंग के आकर्षक अंदाज़ को देखकर मुख्यमंत्री श्री बघेल का भी बालमन जाग उठा। मुख्यमंत्री बिना देर किए बच्चों के पास पहुँचे और स्कूली बच्चों की स्केटिंग स्टाइल की तारीफ़ की। उन्होंने बच्चों से स्केटिंग के टेक्निक्स को लेकर भी बातचीत की। इस पूरे वाक़िये के दौरान मुख्यमंत्री के चेहरे पर अलग ही उमंग और उत्साह दिखा।