भूमि सीमांकन कर रहे पटवारी के साथ अमर्यादित व्यवहार कर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर धमकी देते हुये चोट पहुंचाने वाले फरार आरोपीगण लीलाराम यादव एवं हिमाद्री यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

घटना का आरोपी महेन्द्र यादव उर्फ भूगोल को पूर्व में दिनांक 01 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया जा चुका है, प्रकरण के 01 अन्य फरार आरोपी की लगातार पता-तलाश जारी

थाना बागबहार में आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 89/2022 धारा 294, 506, 323, 332, 353, 34 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 28 जून 2022 को प्रार्थी अमीलाल राठिया उम्र 52 साल निवासी पाकरगांव ने थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसे ग्राम छातासरई स्थित विवादित भूमि का सीमांकन करने हेतु तहसीलदार बागबहार द्वारा आदेशित किया गया था। उक्त दिनांक को वह सीमांकन कार्यवाही हेतु ग्राम छातासरई गया था, उक्त भूमि का रिकार्ड किसी अन्य पटवारी के पास होने से सीमांकन के दौरान मापन ठीक से नहीं बैठने से पटवारी अमीलाल राठिया के द्वारा आरोपियों को कहा गया कि भूमि का नक्शा सुधार कराकर मुझे दो मैं नाप दूंगा, तब आरोपी महेन्द्र यादव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे जमीन का रिकार्ड पटवारी ने बिगाड़ा है, कहते हुये अमीलाल राठिया के साथ अमर्यादित व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ-मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया, मारपीट करने से प्रार्थी का बायां पैर एवं कंधा में चोट आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 332, 353, 34 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना घटित कर आरोपीगण फरार हो गये थे।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर प्रकरण के आरोपीगण लीलाराम यादव उम्र 62 साल एवं हिमाद्रि यादव उम्र 59 साल दोनों निवासी छातासरई थाना बागबाहर को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपीगणों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी लीलाराम यादव उम्र 62 साल एवं हिमाद्रि यादव उम्र 59 साल दोनों निवासी छातासरई  घुईगोड़ा थाना बागबहार को दिनांक 04 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। शेष 01 आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, आरक्षक 98 सुन्दर भगत, आरक्षक 440 जेबियर तिग्गा, आरक्षक 782 शंकर बेसरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!