अभिव्यक्ति एप्प में 3825 रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ जिला जशपुर पूरे राज्य में पुनः प्रथम स्थान पर, ”अभिव्यक्ति“ एप्प का जिला जशपुर में लगातार किया जा रहा है प्रचार-प्रसार

July 5, 2022 Off By Samdarshi News

छत्तीसगढ पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्मित ”अभिव्यक्ति“ एप्प में प्राप्त कुल 33 शिकायतों में से 27 शिकायत का किया गया त्वरित निराकरण, शेष 06 शिकायतों पर जॉंच जारी

अभिव्यक्ति एप महिला सुरक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण एप्प है,

अभिव्यक्ति एप पर सीधे ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराकर निराकरण की स्थिति देखा जा सकता है,

बिना थाना गये उक्त एप्प के माध्यम से शिकायतें दर्ज कराया जा सकता है, 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ”अभिव्यक्ति एप्प“ लॉंच किया गया है, इस एप्प के माध्यम से राज्य की महिलायें/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी, इस एप्प के माध्यम से कहीं से शिकायत दर्ज करा सकेंगी, महिलाओं को थाना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अभिव्यक्ति एप्प में वर्तमान में जिला जशपुर में 3825 यूजर्स रजिस्टर्ड के साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर हैं, जो लगातार सातवीं बार है।  

जिला इकाई जशपुर में ”अभिव्यक्ति“ एप के माध्यम से अब तक कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुई है। उक्त प्राप्त शिकायतों में से 27 शिकायत की जॉंच उपरांत त्वरित निराकृत किया गया है, शेष 06 शिकायतों की जॉंच की जा रही है।

अभिव्यक्ति एप्प के प्रचार-प्रसार हेतु विगत दिनों थाना सिटी कोतवाली जशपुर अंतर्गत ग्राम गिरांग, झरगाव, चौकी आरा के ग्राम बाकी, चौकी दोकड़ा द्वारा ग्राम जुड़वाईन, थाना तपकरा के ग्राम लावाकेरा, जुनाडीह, सेमरताल, थाना पत्थलगांव के ग्राम गाला में चलित थाना/जनचौपाल लगाकर उक्त एप का प्रचार-प्रसार किया, साथ ही अन्य महिला संबंधी अपराध के बारे में विस्तार से बताया गया।

अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेषन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। उक्त एप्प के माध्यम से महिलायें एवं बालिकायें कहीं से भी ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकती है एवं दर्ज शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकती हैं।

अपील- जिला पुलिस जशपुर अपील करती है कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ”अभिव्यक्ति“ एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेषन करायें।