ट्रिपलआईटी नया रायपुर में एनएसएस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
July 5, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
ट्रिपलआईटी नया रायपुर में नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) यूनिट ने 2021 के बीटेक बैच के लिए एक एनएसएस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नए एनएसएस स्वयंसेवियों को समाज सेवा एवं व्यक्तिगत विकास के लिए एनएसएस द्वारा दिए जाने वाले बेहतरीन अवसरों के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम में ट्रिपलआईटी नया रायपुर के डायरेक्टर, डॉ. पी. के. सिन्हा; एनएसएस की संयोजक (छत्तीसगढ़), डॉ. नीता बाजपेई; ट्रिपलआईटी नया रायपुर के डीन (शोध एवं विकास), डॉ. पुण्य पलटनी; राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवी, सत्येंद्र साहू और राज्य पुरस्कार विजेता वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवी, निखिल कुमार ने हिस्सा लिया।
एनएसएस यूनिट के प्रोग्राम ऑफिसर, डॉ. लखिंदर मुर्मू ने अपने स्वागत भाषण में सभा को बताया कि ट्रिपलआईटी नया रायपुर की एनएसएस इकाई ने एक युवा इकाई होने के बावजूद किस प्रकार एनएसएस के अभियानों एवं कार्यक्रमों और राष्ट्रीय शिविरों में पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने समाज में वंचितों के लिए स्वच्छता व शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रिपलआईटी नया रायपुर की एनएसएस इकाई द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में भी बताया।
डॉ. प्रदीप सिन्हा ने संस्थान में नए एनएसएस स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में सफलता की ओर बढ़ते हुए एक अच्छा मनुष्य बनने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने ज्ञान व कौशल का उपयोग समाज कल्याण के लिए करने का आह्वान किया।
संस्थान के डीन (शोध), डॉ. पुण्य पलटनी ने विद्यार्थियों को नए संगठन में काम करने के अपने अनुभवों के बारे में बताया और उन्हें इन कार्यक्रमों व समारोहों में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी के एम्पैनल्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ईटीआई) एवं एनएसएस की कार्यक्रम संयोजक, डॉ. नीता बाजपेई ने युवाओं के आदर्श, स्वामी विवेकानंद के जीवन का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को समाज सेवा की ओर प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से एनएसएस में शामिल होने और एनएसएस की गतिविधियों में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया क्योंकि इन गतिविधियों द्वारा देश व नागरिकों की सेवा करने का बहुमूल्य अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवी अनुशासन का पालन करते हैं, इसलिए एनएसएस के स्वयंसेवी अन्य विद्यार्थियों से अलग होते हैं। वरिष्ठ स्वयंसेवी सत्येंद्र साहू और निखिल कुमार ने भी एनएसएस स्वयंसेवियों से बात की और उन्हें बताया कि एनएसएस लोगों के व्यक्तित्व एवं जीवन में क्या परिवर्तन लाता है। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों ने अपनी नियमित एनएसएस डायरियों का वितरण भी किया।