कलेक्टर श्री झा ने नगर निगम क्षेत्र में स्थित श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

मेडिकल स्टोर में सस्ते दामों पर उपलब्ध जेनरिक दवाईयों की ब्रिकी बढाने दिये आवश्यक निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कलेक्टर संजीव झा ने आज राज्य शासन की सस्ती कीमत पर लोगों को जेनरिक दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किये गये श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कोरबा शहर के कोसाबाडी चौक और पुराना बस स्टैण्ड में स्थित धनवंतरी मेडिकल स्टोर में पहुंचकर वहां उपलब्ध दवाईयों और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने एमआरपी के 55 प्रतिशत छूट पर प्रदान किये जा रहे जेनरिक दवाईयों के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता लाने के निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिये। कलेक्टर श्री झा ने गरीबों और जरूरतमंदों को कम कीमत पर जेनरिक दवाई उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा लागू की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिये। दवाईयों की अधिक ब्रिकी के लिए होम डिलीवरी और आवश्यक प्रचार-प्रसार भी करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि जेनरिक दवाईयों की पहुंच अधिक लोगों तक करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकांे के साथ बैठक की जाएगी। साथ ही कम कीमत में उपलब्ध दवाईयों की पहुंच सभी लोगों तक करने के लिए चिकित्सकों को जेनरिक दवाईयां लिखने के लिए कहा जाएगा। कलेक्टर ने कम कीमत पर उपलब्ध जेनरिक दवाईयों को खरीदने के लिए श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स  में जाने की अपील भी जिलेवासियों से की।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!