रायगढ़ जिले के समाचार संक्षेप में ……………
September 30, 2021जिला चिकित्सालय रायगढ़ का नवीन भवन निर्माण हेतु भेजा जा रहा प्रस्ताव
रायगढ़, बीमार परिजन की देखभाल कर रहे थे, अस्पताल की छत से कांक्रीट गिरा, सिर फूटा तो खुद हो गए मरीज के संबंध में खबरें समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। जिसके संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ को चिकित्सा महाविद्यालय के संत बाबा गुरू घासीदास जी स्मृति चिकित्सालय भवन में स्थानांतरित करना प्रक्रियाधीन है। वर्तमान भवन का कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग संभाग रायगढ़ के द्वारा निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय हेतु नवीन भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अटल नगर नवा, रायपुर को भेजा जा रहा है।
आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन कैंप 5 अक्टूबर को, डाकघर के माध्यम से शा.उ.मा.वि.चक्रधर नगर स्कूल में लगेगा कैंप
रायगढ़, भारतीय डाक विभाग रायगढ़ संभाग द्वारा शा.उ.मा.वि.चक्रधरनगर रायगढ़ के सहयोग से 05 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरनगर रायगढ़ में आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन का कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसके माध्यम से उक्त तथा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों के साथ-साथ आम आदमी भी संपर्क कर अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं एवं पुराने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार/अपडेशन(पता, मोबाईल नंबर, जन्म तिथि, नाम, बायोमेट्रिक अपडेट, ईमेल अपडेट इत्यादि का कार्य करवा सकेंगें। चूंकि बच्चों का 5 एवं 15 वर्ष की आयु अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट अतिआवश्यक है। अधीक्षक डाकघर ने कहा है कि आप भी अपने बच्चों का डाक विभाग के माध्यम से आधार अपडेट उक्त कैंप में या अन्य किसी भी डाकघर से संपर्क कर अनिवार्य रूप से करवा सकते है।
तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षर करने वाले पटवारी जितेन्द्र पन्ना निलंबित
रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (रा.)घरघोड़ा ने पटवारी श्री जितेन्द्र पन्ना को किसानों को प्रदाय की जाने वाली किसान-किताब में तहसीलदार तमनार का हस्ताक्षर न कराकर स्वयं उसमें फर्जी हस्ताक्षर कर किसानों को प्रदाय करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में पटवारी श्री पन्ना को मुख्यालय तहसील कार्यालय घरघोड़ा में संलग्न किया गया है। हल्का नंबर 14 एवं अतिरिक्त प्रभार हल्का नंबर 16 तहसील तमनार में पदस्थ पटवारी जितेन्द्र पन्ना के द्वारा किसानों को प्रदाय की जाने वाली किसान-किताब में तहसीलदार तमनार का हस्ताक्षर न कराकर स्वयं हल्का पटवारी द्वारा तहसीलदार तमनार का फर्जी हस्ताक्षर कर किसानों को किसान किताब प्रदाय किया गया है। तहसीलदार तमनार को जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित किसानों से किसान किताब मंगाकर जानकारी ली गई जिसमें हल्का पटवारी द्वारा कुल 12 किसान किताब में तहसीलदार तमनार का फर्जी हस्ताक्षर करना पाये जाने पर कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा रायगढ़ की ओर उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करने व एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति दिए जाने हेतु एसडीएम कार्यालय को प्रतिलिपि दिया गया है। छ.ग.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1) (एक)(दो)(तीन)के विपरीत कृत्य होने के फलस्वरूप श्री जितेन्द्र पन्ना को उक्त कृत्य के लिए छ.ग.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
जिले में 930.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
रायगढ़, चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 30 सितम्बर तक 930.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 3.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 945.2 मिली मीटर, पुसौर में 1081.6, खरसिया में 873.4, सारंगढ़ में 993.9, बरमकेला में 785.2, घरघोड़ा में 901.7, तमनार में 830.7, लैलूंगा में 928.9 तथा धरमजयगढ़ तहसील में 1054.3, सरिया में 783.7 तथा छाल में 1055.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।
अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए 8 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़, जिले में संचालित बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार खरसिया, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी धरमजयगढ़ एवं कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर घरघोड़ा में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मानदेय पर अतिथि शिक्षक पीजीटी/टीजीटी पदों पर भर्ती हेतु 8 अक्टूबर 2021 सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार खरसिया में पीजीटी-भौतिक एवं टीजीटी-अंग्रेजी एक-एक पद रिक्त है। इसी तरह संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी धरमजयगढ़ में टीजीटी-गणित, टीजीटी-अंग्रेजी एवं टीजीजी-विज्ञान एक-एक पद तथा कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर घरघोड़ा में टीजीटी-गणित, टीजीटी-अंग्रेजी, टीजीटी-विज्ञान एवं टीजीटी-हिन्दी में एक-एक पद रिक्त है। पीजीटी के लिए 250 रुपये एवं टीजीटी के लिए 200 रुपये मानदेय निर्धारित है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।
आरटीई के तहत द्वितीय चरण हेतु छात्र पंजीयन के लिए 6 अक्टूबर तक खुला पोर्टल
रायगढ़, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा हेतु सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण के लिए पोर्टल छात्र पंजीयन के लिए 6 अक्टूबर 2021 तक के लिए खोल दिया गया है, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, परिलक्षित आदिम जनजाति, वनवासी, दिव्यांग, एचआईवी पीडि़त, गरीबी रेखा के नीचे परिवार के बच्चों का अशासकीय विद्यालय की एन्ट्री कक्षा नर्सरी अथवा केजी-1 तथा पहली कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश हेतु — साईट में ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाईन पंजीयन के पश्चात अभिभावक वांछित दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा सर्वे सूची के प्रमाण-पत्र, नोडल अधिकारी (शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी प्राचार्य)के पास जमा करें। आरटीई अंतर्गत बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा हेतु प्रवेश के लिए इच्छुक पालक अन्य जानकारी हेतु अपने क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से संपर्क कर सकते है। हेल्प लाईन नंबर 01139589101 पर भी संपर्क किया जा सकता है। जो आवेदक पूर्व में आवेदन नहीं कर पाये थे वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक कोविड टीकाकरण कराना जरूरी
रायगढ़, कोविड 19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिये नि:शुल्क टीकाकरण का कार्य जिले के सभी विकासखंडों में चिकित्सा विभाग के द्वारा चिन्हांकित टीकाकरण केन्द्रों में किया जा रहा है। टीकाकरण केन्द्रों की सूची प्रतिदिन चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जाती है। विकासखंडों से प्राप्त जानकारी अनुसार अभी भी स्कूलों में कार्यरत जिले कई शिक्षक, कर्मचारियों ने कोविड-19 का टीका नहीं लगाया है। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं में कार्यरत प्राचार्य, व्याख्याता, व्यायाम निर्देशक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, लिपिक, भृत्य, रसोईया, स्वीपर, चौकीदार एवं अन्य समस्त कर्मचारियों को 15 अक्टूबर 2021 तक कोविड 19 का टीकाकरण कराने हेतु निर्देशित किया है। 15 अक्टूबर 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण न लगाने वाले सभी कर्मचारियों को अपने संकुल प्राचार्य के समक्ष प्रत्येक सोमवार को प्रात: 10 बजे के पूर्व उपस्थित होकर आरटीपीसीआर टेस्ट का निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा, जो कि एक सप्ताह के लिये मान्य होगा, तभी संकुल प्राचार्य द्वारा संबंधित कर्मचारी को उनके कार्यरत शाला परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। संबंधित कर्मचारी को कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र की प्रति प्रस्तुत करते तक आरटीपीसीआर टेस्ट का निगेटिव रिपोर्ट हर सोमवार को प्रात: 10 बजे के पूर्व संकुल प्राचार्य को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त नियमों का शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं के परिसर में उपस्थित होने वाले सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को कराना सुनिश्चित करें।
पौढ़ शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान में 8271 शिक्षार्थी हुए शामिल
रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पढऩा लिखना अभियान के तहत शिक्षार्थियों का आकलन 120 घंटे अध्यापन के उपरांत राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन आज किया गया। जिसमें जिले के 356 केन्द्रों में कुल पंजीकृत 9483 शिक्षार्थियों में से 8271 शिक्षार्थी शामिल हुये। इस महापरीक्षा अभियान में स्वयंसेवी शिक्षकों ने 29 सितम्बर 2021 को शिक्षार्थी पर्ची बांटते हुए परीक्षा में शामिल होने हेतु निवेदन किया। साथ ही दीवार लेखन, मुनादी, रैली के माध्यम से शिक्षार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित कराने का प्रयास किया गया। सुचारू परीक्षा संपादन हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्य, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल स्रोत समन्वयक एवं संकुल समन्वयकों के द्वारा सघन मॉनीटरिंग की गई। अभियान के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य एवं जिला मिशन समन्वयक आर.के.देवांगन के द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक संवर्ग की संविदा नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 3 अक्टूबर को
रायगढ़, जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक संवर्ग की संविदा नियुक्ति हेतु सेंट जेवियर हाईस्कूल बोईरदादर, रायगढ़ में 3 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सीधे वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। पात्रताधारी आवेदक नियत तिथि एवं समय पर आवेदन पत्र एवं मूल अभिलेख एवं एक सेट सत्यापित प्रति सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते है। अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण उपरांत साक्षात्कार किया जाएगा। साक्षात्कार में अंग्रेजी भाषा में शिक्षण एवं विषय ज्ञान से संबंधित परीक्षण किया जाएगा। परीक्षा के प्राप्तांक तथा साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप जिले की वेबसाइट https://www.raigarh.gov.in में उपलब्ध है। नियुक्ति हेतु शेष शर्ते पूर्ववत रहेंगी। जिन पदों पर भर्ती की जाएगी इनमें बरमकेला एवं लैलूंगा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम में वाणिज्य, भौतिकी एवं जीवविज्ञान में व्याख्याता पद में अनारक्षित वर्ग के लिए एक-एक पद रिक्त है। शिक्षक मिडिल स्कूल के तहत सारंगढ़ एवं बरमकेला में विज्ञान एवं गणित विषय में दो-दो पद अनारक्षित वर्ग के लिए तथा तमनार में अंग्रेजी विषय के लिए एक पद अनारक्षित वर्ग के लिए रिक्त है। सहायक शिक्षक प्राइमरी स्कूल तमनार में कला संकाय के एक पद अ.ज.जा. वर्ग के लिए एवं धरमजयगढ़ में विज्ञान संकाय के लिए एक पद अनारक्षित वर्ग के लिए रिक्त है। उक्त पदों के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक, स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बीएड, बीएलएड, डीएड, डीएलएड प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। आवेदक को कक्षा 8 वीं 10 वीं एवं 12 वीं अंगे्रजी माध्यम से उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।