जप्त शुदा रेत लोड ट्रेक्टर एवं ट्रॉली को चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों से चोरी की सोनालिका ट्रेक्टर एवं रेत लोड ट्राली हुई बरामद

July 6, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

दिनांक 19 जून 2022 को प्रार्थी नायब तहसीलदार व्ही. के. श्रीवास्तव ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनके द्वारा दिनांक 17 जून  22 को शाम को अवैध रेत परिवहन करते बिना नम्बर के सोनालिका ट्रेक्टर को जप्ति कार्रवाही कर वाहन मालिक सतीश टंडन, चालक सुनील पटेल  एवं सह चालक यस पटेल तीनों के साथ जप्त सुधा ट्रेक्टर वाहन एवं रेत लोड ट्रॉली को सुरक्षार्थ थाना दीपका ला रहे थे कि बजरंग चौक दीपका के पास ट्रेक्टर का गियर ख़राब हो गया है, बोल कर वाहन मालिक ने ट्रेक्टर खड़ा कर दिया। सह चालक यश पटेल ट्रेक्टर के पास रुका हुआ था, साथ में वाहन मालिक सतीश टंडन तथा चालक थाना आये थे, जो चोरी की नियत से भाग गए तथा ट्रेक्टर को तीनों मिल के बजरंग चौक से गायब कर दिए।

जिसकी प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के हालत पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री शुश्री लितेश सिंह, को प्रकरण से अवगत करा कर तथा वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर अपराध पंजीबद्ध दिनांक से लगातार आरोपियों की पता-साजी की जा रही थी। दिनांक 05 जुलाई 22 के रात मे उक्त आरोपियों की पता-साजी दौरान पता चलने पर उक्त आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाकर उनसे चोरी गए सोनालिका ट्रेक्टर एवं रेत लोड ट्रॉली को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आज दिनांक 06 जुलाई  22 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त समस्त कार्रवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व मे सहायक निरीक्षक  मनोज मिश्रा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह, आरक्षक सुजीत पाटले, शेख साहवान  आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।