घर से बेच रहा था शराब और पुलिस को लग गई खबर : 60 पौवा अंग्रेजी शराब व 15 बॉटल बीयर जप्त, आबकारी एक्ट मे पुलिस ने कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से विक्रय करने हेतु अंग्रेजी शराब रखने वाले आरोपी मदन राम चौहान को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 60 पॉव अंग्रेजी एवं 15 बॉटल बीयर शराब कीमती 10350 रू. जप्त

थाना पत्थलगांव में आरोपी मदन राम चौहान के विरूद्ध अप.क्र. 212/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 06.07.2022 के शाम को थाना पत्थलगांव को मुखबीर से सूचना मिला कि मदन राम चौहान ग्राम लुड़ेग स्थित अपने किराये के मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बिक्री हेतु रखा है, इस सूचना पर तत्काल थाना पत्थलगांव से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 60 पॉव अंग्रेजी एवं 15 बॉटल बीयर शराब कीमती 10350 रू. मिलने पर जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी मदन राम चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बसंतपुर थाना बागबहार, हा.मु. ग्राम लुड़ेग थाना पत्थलगांव को दिनांक 06.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।    

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, शराब की जप्ती एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मल्लिका बनजी, स.उ.नि. खिरोवती बेहरा, म.प्र.आर. 485 रीना यादव, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. 225 सुरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!