संसाधन वृद्धि के लिए योजनाबद्ध कार्य करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

July 8, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में राजस्व संसाधनों की वृद्धि करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से उनके विभागों की शेष रह गयी राजस्व वसूली विभागों की आय में वृद्धि के लिए शुल्क कर एवं सेवा शुल्क में आवश्यक संशोधन इत्यादि के संबंध में व्यापक चर्चा की। बैठक में वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली जीएसटी का कम्पनशेसन की राशि अब 30 जून के बाद नही दी जाएगी। उन्होंने वाणिज्य कर विभाग द्वारा आय वृद्धि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रंेस के जरिए इस बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, गृह, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुवा, वित्त विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी., जल संसाधन एवं पर्यटन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., पंचायत एवं ग्रामीण के सचिव श्री प्रसन्ना आर., सचिव राजस्व श्री एन.एन.एक्का, स्वास्थ्य विभाग की सचिव सुश्री शहला निगार, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आदि सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।