डॉ. गंभीर भाजपा नेता है क्या इसलिए मेडिकल काउंसिल उनके के खिलाफ शिकायतों को नजरअंदाज करें मौन बैठे – धनंजय सिंह ठाकुर

डॉ. गंभीर भाजपा नेता है क्या इसलिए मेडिकल काउंसिल उनके के खिलाफ शिकायतों को नजरअंदाज करें मौन बैठे – धनंजय सिंह ठाकुर

July 8, 2022 Off By Samdarshi News

रिम्स ने 6 छात्रों को कोर्स पूरा होने के बाद भी सर्टिफिकेट नही दिया उनके छात्रवृत्ति को रोका

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

मेडिकल काउंसिल के द्वारा रिम्स के डीन डॉ गंभीर पर की गई कार्यवाही पर भाजपा नेताओं के राजनीतिक बयानबाजी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा भारतीय जनता पार्टी अपने दल के एक नेता को बचाने के लिये रिम्स कालेज के बच्चों के साथ हुये अन्याय का समर्थन कर रही है। भाजपा के इस आचरण से साफ हो रहा कि भाजपा अपने नेताओं के गलत कार्यो का संरक्षण कर रही है। मेडिकल काउंसिल ने प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्यवाही की है इससे भाजपा के नेता क्यों बिलबिला रहे हैं। भाजपा चाहती है कि डॉ गंभीर सिंह सेंदराम भाजपा के नेता है इसलिए  मेडिकल काउंसिल उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों को कचरा के डिब्बा में डाल दे ? कोई कार्यवाही न करे? रिम्स ने अपने यहां पढ़ने वाले 6 छात्रों को उनका कोर्स पूरा होने के बाद भी अभी तक उनका सर्टिफिकेट उनको प्रदान नहीं किया है साथ ही एक साल के इंटरशिप के दौरान मिलने वाले छात्रवृत्ति की राशि को भी उनको नहीं दिया जा रहा है । छात्र  जिसकी मांग भी कर रहे हैं और न्यायालय के नोटिस के बाद भी रिम्स प्रशासन अभी तक छात्रों के हित में निर्णय नहीं किया है बल्कि छात्रों के ऊपर अनैतिक दबाव बनाकर उनके भविष्य को खराब करने की चेतावनी उनके द्वारा दिया जा रहा है मेडिकल काउंसिल में भी छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई थी। ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए मेडिकल काउंसिल के द्वारा लिया गया निर्णय छात्र हित में है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा नेताओं से पूछा जिन 6 छात्रों का कोर्स पूरा होने के बाद भी रिम्स ने सर्टिफिकेट नही दिया इस पर मौन क्यो है? इंटरशिप के दौरान मिलने वाली छात्रवृत्ति को रोका गया इस पर मौन क्यों है भाजपा के नेता सिर्फ राजनीति करते है। डॉक्टर गंभीर सिंह के पास अभी अपील का समय है और वह नेशनल मेडिकल काउंसिल के सामने अपील कर अपना पक्ष रखें लेकिन पहले बच्चों के साथ न्याय करें।