जशपुर कलेक्टर ने कुनकुरी के केराडीह में जल जीवन मिशन योजना के कार्याे का किया निरीक्षण: ग्रामीणों से टंकी निर्माण से होने वाले फायदे एवं पेयजल की उपलब्धता के संबंध में ली जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज कुनकुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत केराडीह में जल जीवन मिशन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव, ईई पीएचई श्री व्ही. के.उरमालिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने केराडीह में स्थापित पानी टंकी का अवलोकन करते हुए टंकी की क्षमता, लागत राशि, घरो में पेयजल की पहुंच के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों के घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही टंकी का रख रखाव एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। कलेक्टर ने ग्रामीणों से टंकी निर्माण से होने वाले फायदे एवं पेयजल की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी की स्थापना हो जाने से अब उन्हें पेयजल की समस्या नहीं होती। उन्हें टेपनल के माध्यम से घर पर ही पानी उपलब्ध हो जाती है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!