यू-डाईस प्रविष्टि एवं मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर अधिकारी नियुक्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

समग्र शिक्षा जिला मिशन समन्वयक से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने स्कूल और उसके संसाधनों से संबंधित कारकों के बारे में स्कूल विवरण एकत्र करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के तहत ‘‘यूनिफाईड डिस्ट्रिक्ट इन्फारमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस’’ तैयार किया गया है।

जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि वर्तमान में यू-डाईस प्लस डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा समस्त प्रकार की शालाओं (कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक) का डाटा संकलन किया गया है। शालाओं द्वारा प्रविष्टि की गयी डाटा का विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर सत्यापन कर यू-डाईस प्लस पोर्टल में संकलित डाटा का सुधार विकास खण्ड स्तर पर सत्यापन का कार्य विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक द्वारा एवं प्रविष्टि का कार्य एम.आई.एस. कोऑर्डिनेटर द्वारा करायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में शासकीय 2252, अनुदान प्राप्त 124, मदरसा 20, प्राइवेट 240, केन्द्रीय विद्यालय 1, जवाहर नवोदय विद्यालय 1, समाज कल्याण विभाग संचालित स्पेशल स्कूल 1, एकलव्य विद्यालय 5, डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री स्कूल 3 एवं प्रयास विद्यालय 1 कुल 2648 शाला संचालित है। यू-डाईस प्लस पोर्टल के डाटा के आधार पर ही समग्र शिक्षा का वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट तैयार किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस जानकारी का उपयोग अन्य योजनाओं जैसे-गणवेश, पाठ्यपुस्तक, पीजीआई  आदि के महत्वपूर्ण योजनाओं में भी किया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के. प्रसाद ने यू-डाईस प्रविष्टि एवं मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर जिन अधिकारी नियुक्त किया है। जिनमें श्री अरूण कुमार चन्द्रा, प्रोग्रामर एवं श्री अजय बैस, सहायक प्रोग्रामर है। इसके अलावा विकास खण्ड स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक एवं एम.आई.एस. कोऑर्डिनेटर है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!