40 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को थाना जैजैपुर द्वारा किया गया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से परिवहन करने में प्रयुक्त मोटर सायकल की गई बरामद
July 9, 2022आरोपी के विरुद्ध थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 111/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी की गई है आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 09 जुलाई 2022 को एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा द्वारा ग्राम मुरलीडीह व सलनी के मध्य मेन रोड में एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। काला रंग का पल्सर मोटर सायकल में सामने दो बड़ा थैला टांग कर आते देख घेराबंदी कर गिरफ़्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12,000/- रूपये एवं मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 11 बीडी 1796 कीमती 40,000/- रूपये को बरामद किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 111/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी जादुलाल केंवट निवासी मुरलीडीह द्धारा अवैध रूप से शराब परिवहन करना पाये जाने पर दिनांक 09 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक- गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक- योगेश्वर बंजारे, आरक्षक- सुरेश कुर्रे, रमेश धिरहे, राजेश यादव, प्रहलाद सोनवानी, कंचन सिदार, वीरेंद्र सिदार, टिकेश कटकवार का विशेष योगदान रहा।