चोरी की 3 मोटरसायकल के साथ आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

चोरी में शामिल 2 नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड किया जा रहा पेश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो

जशपुर. पत्थलगांव थाना क्षेत्र निवासी प्रार्थी कमल साय ने आज प्रातः में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह आज प्रातः में अपने दोस्त के यहां लुड़ेग घूमने के लिये गया था, मोटर सायकल को दोस्त के घर के बाहर खड़ी किया था। उसी दौरान उसकी मोटर सायकल सीडी डिलक्स को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में भादवि की धारा 379 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ किया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही थी। पतासाजी दौरान मुखबिरों से सूचना मिली कि राहुल सारथी, भरत महंत एवं महेंद्र नट अपने किराए के रूम बिलाईटांगर में चोरी की मोटरसाइकिल को छुपा कर रखे हैं। इस सूचना पर पत्थलगांव पुलिस द्वारा टीम बनाकर रेड कार्यवाही करने पर इनके कब्जे से चोरी की गई एक्स.बी.जेड सी.डी. डिलक्स मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में अपने साथ 2 अन्य नाबालिग आरोपियों के साथ अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए अन्य मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 को लैलूंगा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किये। साथ ही बूढ़ाडांड से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल को चोरी कर गेरवानी रायगढ़ में देना बताये। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से इस्तगासा क्रमांक 09/21 धारा 41(1-4)/379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। मामले में आरोपीगण महेन्द्र नट उम्र 28 वर्ष निवासी गाला थाना पत्थलगांव, राहुल सारथी उम्र 19 वर्ष निवासी इंदिरानगर थाना लैलूंगा, भरत महंत उम्र 19 वर्ष निवासी जुनाडीह लैलूंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत दो बालक उम्र 15 वर्ष एवं 16 वर्ष से पूछताछ बाद किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।

प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में उपनिरीक्षक ललित नेगी, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, आरक्षक सुरेन्द्र यादव, आरक्षक रमन पाटले, आरक्षक लव कुमार का सक्रिय योगदान रहा।     

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!