समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
अब जिले में प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिकों की समस्याएं सुनेंगे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कलेक्ट्रेट में इसके लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वे सोमवार 11 जुलाई से प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलेंगे। जनदर्शन प्रारंभ होने से जिले के आमनागरिकों को काफी सहूलियत होगी। वे सीधे अपनी बात कलेक्टर के समक्ष रख पाएंगे। कलेक्टर ने एसड़ीएम, तहसीलदारों,जनपद सीईओ सहित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करे,ताकि लोगों को छोटी छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय न आना पड़े।
बुनकर समिति की सदस्यता सूची प्रकाशित, दावा आपत्ति मंगाई गई
छ०ग० राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कृष्णा बुनकर समिति अमोदा के सदस्यों को सूचित किया गया है कि सोसायटी की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन 8 जुलाई को किया गया है तथा प्रकाशित सदस्यता सूची के संबंध में दावा/आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 8 जुलाई से 14 जुलाई कार्यालयीन समय निर्धारित है। दावा-आपत्ति के लिए समिति के सदस्य श्री कृष्ण लाल देवांगन को प्राधिकृत किया गया है। आपत्तियों का निराकरण 15 जुलाई 2022 को किया जाकर अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।