नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जशपुर के हत्याकांड पर जताया दु:ख, कहा प्रदेश में अपराध के मूल में ही है अवैध नशे का कारोबार – कौशिक

Advertisements
Advertisements

जिलों में एसपी बदल रहे हैं, हालत जस के तस, नशे के अवैध कारोबार के कारण बढ़ रहा अपराध, प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को जरा भी चिंता नहीं

जशपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिये गृहमंत्री को तत्काल समीक्षा बैठक करना चाहिये

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर/जशपुर

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध के मामलो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। इसके मूल में ही नशे का अवैध कारोबार है। जशपुर के एक ही परिवार के दो सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी जाती। इस तरह की घटनाएं लगातार प्रदेश में बढ़ती जा रही है, जिस पर अंकुश लगाने की दिशा में कोई भी ठोस कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिलों में एसपी जरूर बदले जा रहे हैं, लेकिन कानून व्यवस्था के हालत जस के तस है। जिस तरह से पुलिस का काम-काज प्रदेश में चल रहा है, उस पर सवाल उठना लाजमी है। पुलिस केवल मात्र राजनैतिक बदले के भावना से प्रेरित होकर कार्य कर रही है। यही कारण है कि पुलिस का ध्यान कानून व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में जरा भी नहीं है। प्रदेश की पुलिस इस समय पर पूरी तरह से टेंडरशिप में चल रही है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मांग की है कि जशपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिये गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को तत्काल समीक्षा बैठक करना चाहिये। जिससे कि आमजन में किसी तरह का भय व्याप्त न हो। इसके लिये हर स्तर पर मजूबत दृढ़ ईच्छा-शक्ति के साथ फैसला लेने की जरूरत है।

जिलों में एसपी बदल रहे हैं, हालत जस के तस, नशे के अवैध कारोबार के कारण बढ़ रहा अपराध, प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को जरा भी चिंता नहीं

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर तंज कसते हुए कहा कि जिलों में एसपी जरूर बदल रहे हैं लेकिन हालत जस के तस है। हर तरह के अपराध की वारदात और अधिक हो रही है, जिसके कारण भय का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं है, जब हत्या, लूट की घटनाएं नहीं होती होंगी। छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश था, जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से अशांत प्रदेश हो गया है। वहीं जशपुर में एक दंपति की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है और कोरबा में बेटा ही अपने मां और बहन की हत्या कर देता है। यह सब कुछ प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के कारण ही हो रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!